Visitors have accessed this post 189 times.
सिकंदराराऊ : नगर में अलीगढ़ रोड स्थित अमोल चंद पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना कर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा व पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, जिला प्रचारक मुनेंद्र कुमार, नगर प्रचारक सूरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि अमोल चंद पब्लिक स्कूल में हर वर्ष प्रबंधक विपिन वार्ष्णेय के द्वारा कोई न कोई जनसहयोग के कार्य किए जाते रहे हैं। कोरोना काल में भी विपिन वार्ष्णेय के द्वारा अपने मेडिकल कॉलेज को भी मरीजों की देखभाल के लिए देने का काम किया था। समय-समय पर लोगों की मदद करना उनके लिए आम बात है। इसलिए लोग इन्हें नगरसेवक के रूप में भी जानते हैं।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अमोल चंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विपिन वार्ष्णेय के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ठंड अधिक पड़ रही है । शीतलहर का समय है। लोग छोटे-छोटे बच्चों का विशेष कर ध्यान रखें तथा बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दें।
इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु वार्ष्णेय, पूर्व चेयरमैन सिकंदराराऊ वर्षा वार्ष्णेय, सुशीला सिंह चौहान, एकता गुप्ता, शालू वार्ष्णेय,
वार्ष्णेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी की डायरेक्टर डॉक्टर सुप्रिया वार्ष्णेय, मेघा वार्ष्णेय, नीतू सिंह पुंढीर, बबलू सिसोदिया, तेजवीर सिंह सिसोदिया, धीरज वार्ष्णेय, नीरज उर्फ नीरू यादव, दीपक सक्सेना, राज वार्ष्णेय, चंचल गुप्ता, दीपेश बाल्मीकि, विपिन कुमार वार्ष्णेय, वीरेंद्र शर्मा, देवेंद्र राघव, उमेश कुमार, अनिल भारती, आचार्य नरेंद्र सिंह, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।