Visitors have accessed this post 180 times.
सिकंदराराऊ : राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज वैश्य , मुख्य अतिथि युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, मुख्य वक्ता नगर प्रचारक तुलसीदास कार्यक्रम अध्यक्ष महीपाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके गोष्ठी की शुरुआत की ।
मुख्य वक्ता ने कहा कि कि एबीवीपी के द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने विदेश में भारतीय सभ्यता-संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हुए देश को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाई। आज भी न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी लोग विवेकानंद की छवि और विचार धारा के अनुयायी हैं। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हितों के साथ सामाजिक मुद्दों एवं राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करती आ रही है। परिषद स्वामी विवेकानंद के ‘कथन उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये’ से प्रेरणा लेकर कार्य करती आयी है ।
गोष्ठी में उपस्थित अखिल वार्ष्णेय , संदीप शर्मा , पीयूष शर्मा , अंशुल माहेश्वरी , देव वार्ष्णेय , शांतम, कृष्ण चंद्र , माधव, एवं समस्त छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-