Visitors have accessed this post 221 times.

उन्नाव : शीतलहर के साथ कड़ाके की पड़ रही ठंड को लेकर जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही आपसी भाईचारे वाला तकिया मेला में लोगों की आवाजाही थम सी गई है। सन्नाटा पसरा हुआ है और दुकानदार ग्राहकों की वाट जोह रहे हैं।आपसी भाईचारे की अद्भुत मिसाल वाले तकिया मेला का अपना एक अलग महत्व है। तकिया मेला का समापन वैसे 4 जनवरी को हो चुका है किंतु यह मेला लगभग एक माह तक लगता है। शीतलहर व कड़ाके की ठंड के चलते मेले में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है दुकानदारी को लेकर जहां दुकानदार परेशान हैं वही इस गलन की सर्दी भरी ठंड में लोग मेले में खरीदारी के लिए नहीं आ रहे हैं। दूरदराज से आने वाले दुकानदार मेरठ के राम अवतार तथा क्षेत्र के मुन्ना खजला वाले कहते हैं कि इस सर्दी भरी कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी को विराम सा लगा दिया है। जिससे आवाजाही पूरी तरह से बंद है। लेकिन हम दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। वैसे दुकानदारों का मानना है कि धूप निकलने के बाद बिक्री में इजाफा अवश्य होगा और भरपाई हो जाएगी। वहीं अन्य दुकानदार कमल बर्तन वालों का यही हाल है। बाबा मोहब्बता के गद्दी नशीन गुलाम हुसैन शाह तथा मेला में आए हुए बबलू सिंह  का कहना है कि दुकानदार व व्यापारियों पर इस सर्दी का पूरा असर पड़ा है। दुकानदारों को दुकानदारी के लिए धूप कब निकलेगी इसका इंतजार है। प्रशासन द्वारा भी मेले में।अलाव आदि का इंतजाम पर्याप्त नहीं है। एसडीएम दयाशंकर पाठक ने बताया कि अवाधि समाप्त होने के बावजूद अलाव जलवाए जा रहे हैं।

INPUT DEEPAK MISHRA

यह भी देखें :-