Visitors have accessed this post 206 times.
हाथरस। 06 जनवरी स्थानीय मथुरा रोड़ ओढ़पुरा पर बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की समृति में नगर पालिका परिषद, हाथरस द्वारा पंचतीर्थ डाॅक्टर भीवराव अम्बेडकर पार्क का लोकार्पण उ0प्र0 सरकार के समाज कल्याण मंत्री, स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सदर विधायक अन्जुला सिंह माहौर, पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि माजूद रहे।
आपको बताते चले कि भारत सरकार ने डाॅक्टर भीम राव अम्बेडकर से जुड़े पाॅच स्थानों को पंचतीर्थ का नाम दिया है जिनमें मध्य प्रदेश का महु, नागपुर का दीक्षा भूमि, मुम्बई का इन्दुमिल, लन्दर का बो घर जहाॅ बाबा साहब ने रहकर वकालत की शिक्षा ली तथा दिल्ली का हलिपुर जहाॅ बाबा साहब ने अन्तिम स्वांस ली। इन पाॅचों स्थानों को मिलाकर पंचतीर्थ के नाम से भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है, उसी तर्ज पर तथा प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से नगर पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा ने एक ही स्थान पर पंचतीर्थ पार्क बनाया है जिसको आज लोकार्पण के बाद जनता जनार्दन को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक अन्जुला सिंह माहौर ने पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा की प्रशन्सा करते हुए कहा कि पाॅच वर्ष पहले का हाथरस और वर्तमान के हाथरस में जमीनासमान का अन्तर स्पष्ठ दिखाई पडता है। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें हर हाल में शिक्षित होने की आवश्यकता है यदि हम और हमारा समाज शिक्षित होगा तभी हमारा नगर, हमारा प्रदेश तथा हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने कहा कि हाथरस की बहुत पुरानी माॅग थी कि यहाॅ एक छात्रावास होना चाहिए जिससे अनुसूचित जाति के बच्चे वहाॅ रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें, तथा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए यहाॅ रहकर आईएएस, पीसीएस जैसी मुख्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हाथरस से मेरा पुराना नाता रहा है लगभग दो दशक पूर्व में यहाॅ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत था तब के हाथरस और आज के हाथरस में अन्तर स्पष्ट दिखाई देता है। आज पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा के नेतृत्व में पालिका द्वारा जो अभूतपूर्व कार्य कराये गये है वे सभी सराहनीय व प्रशन्सनीय है।
अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़ी पाँच स्थानों को पंच तीर्थ के रुप मे विकसित किया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश का महू जहाँ बाबा साहेब के जन्म हुआ, उनके जन्म स्थली के रूप में विकसित की जा रही है। दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरी मुम्बई का इंदुमिल, चैथा लंदन का वह घर जहाँ बाबा साहेब रह कर वकालत की शिक्षा ली उसे भारत सरकार खरीद कर विकसित कर रही है और पांचवाँ दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहाँ बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली, उस स्थान को भारत सरकार संविधान निर्माता के स्मृति के रूप में विकसित कर रही है। उन्ही की प्रेरणा से नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा ने हाथरस में स्थानीय ओढ़पुरा पर पंचतीर्थ अम्बेडकर पार्क का निर्माण कराया है जिसमें एक ही स्थान पर बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, के पाॅच तीर्थाें के दर्शन हो सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा ने बताया कि एक देश, एक झंडा तथा एक संविधान के अनुयायी है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा के साथ श्री असीम अरूण समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 तथा हाथरस के समस्त जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण एंव स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।