Visitors have accessed this post 169 times.
सिकन्दराराऊ : परशुराम सेना के तत्वावधान में हाथरस रोड पर स्थित रामवती कुंज में हवन यज्ञ का आयोजन कर क्षेत्र के स्वर्गीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से स्मृति सम्मान देने के साथ ही समाज के बुजुर्ग बन्धुओं का सम्मान किया गया।
रविवार को विश्वकल्याण की भावना वैश्विक महामारी कोरोना से प्राणजीवन की रक्षार्थ कामना को लेकर बृहद शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय पंडित श्री रामवीर उपाध्याय के आवास रामवती कुंज पर यज्ञ आचार्य पंडित सुनील भारद्वाज के पावन सानिध्य में आयोजित यज्ञ में परशुराम सेना की मयंक उपाध्याय , सजल पंडित , पारस शर्मा, देवदत्त उपाध्याय आदि ने महर्षि भगवान श्री परशुराम जी का सहस्त्र वैदिक मंत्रों पर पंच द्रव्यों से अभिषेक कर विशेष विशेष पूजा अर्चना मंगलाचरण कर यज्ञ वेदी में देश की समृद्धि, मानव जाति के कल्याण एवं वैश्विक महामारी कोरोना से हर प्राणजीवन के जीवन रक्षार्थ कामना को लेकर आहुतियां दी गई। देश की सरहद को दुश्मनों के नापाक इरादों से सुरक्षित रखने की भी प्रभु चरणों में विशेष विशेष प्रार्थना कामना की गई।
युवा ब्राह्मण नेता समाजसेवी मनोज पंडित द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठ ब्राह्मण जनों का शॉल ओढ़ाकर भगवान श्री परशुराम जी का छवि चित्र देकर अभिनंदन किया गया। वहीं समाज सेविका आरती त्रिवेदी द्वारा सभी सम्मानित ब्राह्मणों को स्वल्पाहार करा कर उनका विशेष सम्मान किया गया। आजादी के स्वर्णिम 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा स्मृति सम्मान उनके परिजनों चेतन शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा , पारस शर्मा व दीपांशु पंडित द्वारा क्षेत्र के वयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी भाई कामता प्रसाद शर्मा को दिया गया व स्वाधीनता संग्राम सेनानी डंबर लाल शर्मा स्मृति सम्मान रामअवतार शर्मा, रामकुमार शर्मा, संदीप पचौरी ,अनुज पचौरी द्वारा सत्येंद्र भारद्वाज को दिया गया।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी रानू पंडित ने कहा परशुराम सेना द्वारा समय-समय पर धार्मिक आयोजन कर युवाओं को सनातन संस्कृति , धर्म रक्षा के अनुसरण के लिए प्रेरित किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाचस्पति पचौरी, देवेंद्र दीक्षित शूल , अनिल पाठक, पुरुषोत्तम शर्मा, कमलेश बाबू गॉड, चक्रवर्ती, धर्मेंद्र शर्मा, अशोक उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, पवन पंडित, अच्युत त्रिवेदी लाला भैया, मित्रेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, निखिल वर्ती पाठक, आकाश दीक्षित, कृष्णकांत कौशिक, रिंकू शर्मा, रितिक पांडेय, कन्हैया शर्मा, रूद्र पंडित, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, संदीप शर्मा, पीयूष शर्मा, कन्हैया पचौरी, दीपांशु शर्मा, सुनील शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, अतुल भारद्वाज, रमाशंकर शर्मा, गौरव शर्मा, कमलेश शर्मा, देवेंद्र दीक्षित, अरुण दीक्षित, माधव दीक्षित,सोनू शर्मा, अंकुर पाराशर, आकाश शर्मा, कन्हैया पचौरी, माधव शर्मा, कार्तिक शर्मा, हरीश दीक्षित, शिवम शर्मा, रवि शर्मा, आकाश पचौरी, निखिल वर्ती पाठक गौरव शर्मा, कार्यक्रम के आयोजकगण मयंक उपाध्याय, सजल पंडित, आकाश दीक्षित, पारस शर्मा, देवदत्त उपाध्याय, दीपांशु पंडित आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-