Visitors have accessed this post 232 times.

सिकंदराराऊ : गुरुवार को क्षेत्र के गांव डंडेसरी में पंचायत सचिवालय पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं की सुनवाई की गई। ग्राम चौपाल के दौरान 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस में निस्तारण कर वापस उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उप जिला अधिकारी वेद सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना योगदान देते हुए क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं। किसी भी योजना के क्रियान्वयन में यदि लापरवाही या शिथिलता बरती जाएगी तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ग्राम चौपाल के उपरांत उप जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सचिवालय एवं जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया तथा स्कूल की भूमि से अवैध कब्जा एवं चकरोड से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम समाज में संचालित परियोजना का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार अनिल कुमार, पूर्ति निरीक्षक डॉली शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके वर्मा, राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा , ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुकुल कुमार सिंह , जीपीए सुशील कुमार, जीआरएस मानवेंद्र सिंह, ब्लॉक के एडीओ हरिश्चंद्र एवं विभिन्न विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-