Visitors have accessed this post 242 times.

सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को प्रतिवर्ष की भाँति छात्रों के उन्नयन व सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय द्वारा विशाल अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय शिक्षा समिति बृज प्रदेश के पूर्व प्रदेश निरीक्षक सुरेश पाल सिंह व मुख्य अतिथि सुनील कुमार गुप्ता विद्यालय प्रधानाचार्य सुभाष कुमार शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गिरीश पाल सिंह ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। इस गोष्ठी में छात्रों के विकास हेतु अभिभावकों ने अनेक समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की आकांक्षा व्यक्ति की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने कहा कि विद्यालय और अभिभावक एक ही परिवार के सदस्य हैं । हमें छात्रों की समस्या का समाधान आपसी विचारधारा के माध्यम से ही करना होगा। जिसके लिए छात्र परिवार का सहयोग अति आवश्यक है । छात्राओं की समस्याओं को चिन्हित कर उनका समय-समय पर निराकरण करना विद्यालय परिवार एवं प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुरेश पाल सिंह ने कहा कि छात्रों के प्रति सकारात्मक सोच से ही छात्रों की समस्या का समाधान हो सकता है। हमें छात्रों को संस्कारों के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को समझते हुए निराकरण करना चाहिए। उनके अंदर छिपी प्रतिभा को समझना चाहिए । इस अवसर पर समस्त आचार्य उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-