Visitors have accessed this post 291 times.
हाथरस : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय शिक्षक संघ शाखा हाथरस के मुख्यालय रतनगर्भा कॉलोनी इगलास रोड पर लखनऊ यात्रा के लिए पदाधिकारियों ने रणनीति तैयार की । संगठन की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र/ अनुदेशक सभी संविदा कर्मियों की परमानेंट करना ,नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाना आदि है। इसके संबंध में प्रत्येक जनपद से इको गार्डन लखनऊ को 15 नवंबर को धरना प्रस्तावित है, जिसके विषयक हाथरस जनपद के शिक्षकों की एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ,जिला मंत्री तरुण शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश राणा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पूरा रूट चार्ट तय किया। दिनांक 14 नवंबर को रात 8:00 बजे सासनी से बस द्वारा शिक्षक रवाना होंगे । रात 9:00 बजे कोतवाली हाथरस के सामने से सभी अध्यापक एकत्रित होंगे, इस प्रकार सादाबाद , खन्दौली के रास्ते लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए बस लखनऊ के लिए रवाना होगी । कुछ अध्यापक अपने व्यक्तिगत वाहन से जाएंगे । सभी अध्यापकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमर कस के तैयारी की है।
बैठक में आदर्श दीक्षित, हितेश शर्मा, कृष्ण हरि शर्मा, दुष्यंत राजपूत, भगवान दास अजय कुमार चौहान,वेद प्रकाश आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी देखें :-