Visitors have accessed this post 290 times.
सिकंदराराऊ : रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ में देवउठनी एकादशी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। देवउठनी एकादशी का कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के पश्चात मां तुलसी की पूजा अर्चना की।
प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने कहा कि भैया बहनों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, उनके प्रति आत्मीयता का भाव जागृत हो । संस्कारवान भैया बहन बने इसलिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में किया जाता है। वृक्ष हमारे सच्चे मित्र हैं। इसलिए हमें उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए आज के दिन विद्यालय की बहन नेहा का जन्मदिन था। जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के द्वारा एक पौधा दिया गया जिसका वह संरक्षण एवं संवर्धन करेगी। प्रत्येक भैया के जन्मदिन पर पौधा दिया जाता है। मां तुलसी का पौधा प्रत्येक भैया बहन के घर में रोपित किया गया है । आज भैया बहनों ने अपने घरों में भी तुलसी पूजन का कार्यक्रम किया है। 900 परिवारों में तुलसी पूजन का कार्यक्रम किया गया । जिसके फोटो बहनों ने फेसबुक एवं टि्वटर पर डाले हैं । हमें प्रकृति में उपलब्ध वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए। इस समाज में जो देता है ,वह पूजनीय होता है, ऐसा भाव रहना चाहिए । हमें अपने जीवन मूल्यों का संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए ।देवउठनी एकादशी के दिन हिंदू परंपरा में माता तुलसी तथा शालिग्राम का विवाह किया जाता है। इसलिए आज विद्यालय में तुलसी की पूजा एवं उसकी आरती की गई । भैया बहनों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ में सहभागिता की । आज खाटू श्याम जी के जन्मदिन के अवसर पर भैया बहनों ने भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर अजब सिंह, कृष्ण चंद्र शर्मा , रक्षपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह , सतीश चंद्र , विजेंद्र शर्मा , सुनील शर्मा ,कृपाल सिंह , राजीव कुमार , मुकेश कुमार यादव , महेंद्र पाल सिंह , मोहित कुमार मीडिया प्रभारी , अजय कुमार, श्रीमती सुमन मल्होत्रा, श्रीमती ममता ,श्रीमती सुधा सिंह ,सुश्री जागृति ,श्रीमती नेहा सिंह चौहान , गवेंद्र सिंह चौहान, अजीत कुमार, भानु प्रकाश शर्मा, कायम सिंह आदि आचार्य बंधु एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-