Visitors have accessed this post 246 times.
सिकंदराराऊ : ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित आरसी हेल्थकेयर फार्मा द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कढ़ी भात एवं पूड़ी, सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक रमेश चतुर्वेदी, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं राजीव चतुर्वेदी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके किया । गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। गोवर्द्धन भगवान की पूजा अर्चना की गयी और अन्नकूट का प्रसाद का वितरण किया। सुबह से ही गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट की तैयारियां शुरू हो गयी थी। इस दौरान शास्त्री ने गोवर्द्धन भगवान की पूजा के साथ ही कथा श्रवण कराया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने किस तरह इंद्र के अहंकार को तोड़ते हुए अपनी छोटी अंगुली पर गोवर्द्धन पर्वत को उठाकर जनमानस की रक्षा की थी। गोवर्द्धन पर्वत को स्वयं भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप माना जाता है। इसके बाद भक्तों ने गोवर्द्धन पर्वत को 56 व्यंजनों का भोग लगाया। फिर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर किशन स्वरूप चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, मुनेश चतुर्वेदी, आशा चतुर्वेदी, ऊषा चतुर्वेदी, आलोक उपाध्याय , विजयवर्ती पाठक विनय चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी , नरेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, मुकेश शर्मा, रितिक पांडेय, अनंत चतुर्वेदी , रितिकवर्ती पाठक, उत्कर्षवर्ती पाठक, हर्षित , आरव, सिद्धार्थ , युवराज , आयुष , स्पर्श, शौर्य, अर्जुन , आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-