Visitors have accessed this post 230 times.

सिकन्दराराऊ : क्षेत्र के गांव नगला सरदार में धन त्रयोदशी पर राज आयुर्वेदिक परिसर में आरोग्य के देवता धन्वंतरि का पूजन किया गया तथा हवन यज्ञ के साथ सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर उपकरण यंत्रों की पूजा अर्चना की तथा कर्मचारियों को उपहार के साथ मिठाई वितरित की गई।
प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी देवेंद्र राघव ने कहा कि समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इस कारण इस तिथि धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है। भगवान धन्वंतरि के अलावा इस दिन माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा की जाती है। इस दिन से दीपावली का पर्व शुरू हो जाता है।
इस मौके पर धर्मेंद्र राघव, सुरेंद्र सिंह चौहान, सोनू चौहान, निर्वेश परमार, संतोष परमार, रवि राघव, विनीत चौहान, कुमारेश चौहान, अतलवीर , सुरेश परमार, अजय चौहान, बबलू परमार, कुलदीप पचौरी, सन्त यादव, आशीष यादव आदि थे।

vinay

यह भी देखें :-