Visitors have accessed this post 386 times.
बरेली,अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश हरचरण लाल गंगवार ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार नैन को सम्मानित करते हुए साथ में संवाददाता फजल उर रहमान जमशेद खान और जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना भी शामिल थे ट्रॉफी और गुलदस्ता के साथ सम्मान किया और साथ में मिठाइयां भी खिलाई और मुंह मीठा कराया था अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष रणविजय सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश हरचरण लाल गंगवार यह सामाजिक कार्य कर रहे हैं हमारे मुख्य उद्देश भ्रष्टाचार बेरोजगारी भुखमरी भूमि माफिया पुरुष उत्पीड़न महिला उत्पीड़न बाल उत्पीड़न संस्था इन सभी सामाजिक कार्यों पर काम करती है हमारे साथ शासन प्रशासन और हमारे सभी पदाधिकारी इस काम को मिलजुल कर कर रहे हैं और मैं यही आशा करता हूं कि ईश्वर ने रक्षा करें और मैं यह काम को ईमानदारी से करता रहूं जय हिंद जय भारत वंदे मातरम सत्यमेव जयते |