Visitors have accessed this post 268 times.

सिकंदराराऊ : किसान मजदूर संगठन की किसान मजदूर अधिकार रैली मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैंदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित राणा के नेतृत्व में आयोजित की गई हुई जिसमें किसान नेता व किसान मजदूर संगठन हाथरस के जिला अध्यक्ष निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने भी पहुंच कर प्रदेश में किसान मजदूरों की दुर्दशा पर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश एवं देश में किसान मजदूर के अधिकार सुरक्षित नहीं होंगे। उन्हें तब तक प्रदेश में विकास की बात करना बेइमानी होगी। किसान नेता निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने कहा कि भारी बारिश से किसान की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है किंतु सरकार के नुमाइंदे फसल का सर्वे बंद कमरे में कर रहे हैं।श्री चौहान ने कहा कि जिन लोगों ने फ़सल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा कराया है उन्हें कोई राहत तक नहीं दी जा रही।श्री चौहान ने किसानों की ट्रैक्टर ट्राली पर 10 हज़ार रुपए जुर्माना लगाये जाने पर भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना क्या हवाई जहाज़, बस, ट्रक, रेल की नहीं होती फिर ये कानून सिर्फ किसान की ट्रैक्टर ट्राली पर ही क्यों। प्रदेश सरकार को जुर्माना लगाना ही है तो बस, ट्रक, हवाई जहाज़ सब पर जुर्माना लगा कर उन्हें भी प्रतिबंधित करें।
किसान मजदूर अधिकार रैली में हाथरस से समल्लित होने वालों में कौशलेंद्र चौहान उर्फ कौशल, विकास सुनील ठाकुर, गौरव तोमर, व्रह्मसिंह राणा, मनोज तोमर, श्रीपाल चौहान, अनुराग चौहान, सरजू राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

vinay