Visitors have accessed this post 255 times.

सिकंदराराऊ : महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर वाल्मीकि समाज की ओर से गत वर्षो की भांति विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य आकर्षण अखाड़ा खेलते युवक एवं झांकी रहीं। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय एवं सपा नेता बबलू यादव ने फीता काटकर एवं पूजा अर्चना करके किया। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, शिव पार्वती, महर्षि वाल्मीकि, लवकुश, मां काली आदि की मनमोहक झांकियों के अलावा अखाड़ा खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था। बैंडबाजे व डीजे भक्तिमय धुनों से वातावरण भक्तिमय बन गया। युवा अखाड़े में हैरतअंगेज करतब करते चल रहे थे। महर्षि वाल्मीकि एवं सीता एवं लव कुश, मां काली का अखाड़ा ,घोड़े को पकड़े हुए लव कुश एवं राम, लक्ष्मण ,सीता, मां दुर्गे , हनुमान, शंकर भगवान आदि झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
मुख्य अतिथि विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उन्होंने हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने और जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश दिया है । रामायण के रूप में महर्षि बाल्मीकि ने ऐसे ग्रंथ की संरचना की जो हमेशा सनातन धर्म में नई चेतना का संचार करने का काम करेगा । रामायण के माध्यम से लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के द्वारा स्थापित मर्यादाओं से परिचित होने का अवसर मिला।
सपा नेता बबलू यादव ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज समस्त समाज के लिए आदर्श हैं।
महामंत्री ऋतुराज चंचल ने बाल्मीकि समाज के लोगों से शिक्षा और संस्कारों पर जोर देने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। शिक्षा रूपी प्रकाश जब समाज में फैलेगा तो समाज प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकारमय है।
इस मौके पर मेला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि विपिन वार्ष्णेय, सपा नेता बबलू यादव एवं शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष निर्मल दास बाल्मीकि और महामंत्री ऋतुराज चंचल का फूल मालाएं एवं पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा के दौरान सतीश चंद्र पाथरे, महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा समिति का अध्यक्ष निर्मलदास बाल्मीकि , महामंत्री ऋतुराज चंचल , कोषाध्यक्ष जगदीश कामली, अनिल चड्डा, दीपेश वाल्मिक, गौरव वाल्मिक, सूरजभान वाल्मिक, विजय सागर , विनय सागर , फूल सिंह जमादार , महेंद्र बाल्मिक, बारेलाल वाल्मिक , भिखारी लाल बाल्मिक, लालो माहेश्वरी, विजय कुमार , रमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, ऋषिपाल, खन्ना बाल्मीकि , अनिल, बेनी , संजीत कुमार , गुमान बाल्मीकि, विष्णु वार्ष्णेय ,अन्नू सैनी बजरंग दल सयोंजक, चित्रांश सैनी, रवि कुमार यादव,योगेश हिन्दू वादी,चंचल गुप्ता,बॉबी डॉन, धीरज वार्ष्णेय,लालो गोंदानी, मोनी स्वर्णकार, पवन वार्ष्णेय, देवेंद्र गुप्ता, गौरव सुपारी, अजय पेस्टी, दीपक सक्सेना, आशीष शर्मा , राहुल सैनी, मनोज यादव, अंकुश उपाध्याय, हर्षित भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-