Visitors have accessed this post 365 times.
सिकंदराराऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल जैसे सामाजिक संगठनों से जुड़े हिंदुत्वनिष्ठ युवाओं द्वारा जातिवाद, छुआछूत, ऊंचनीच और नास्तिकता जैसी कुरीतियों को खत्म कर धर्म के नाते सम्पूर्ण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से हर मंगलवार को नगर के अलग – अलग मंदिरों पर प्रभु श्रीराम जी के परमभक्त श्री हनुमान जी के चालीसा के पाठ का कार्यक्रम पिछले काफी समय से लगातार किया जा रहा है । इसी क्रम में इस मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ भूतेश्वर कॉलोनी में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के सामने वाली गली में स्थित प्रसिद्ध काली माता का मंदिर में हुआ । स्थानीय भक्तों और युवाओं ने पूरी आस्था के साथ बड़ी संख्या में भागीदारी की एवं प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री भानू प्रताप सक्सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह निशान्त पाराशर, विहिप के मीडिया प्रभारी पवन वार्ष्णेय, बजरंग दल के नगर संयोजक अन्नू सैनी, सह संयोजक कृष्ण वीर सिंह, विपिन जी लाल, नीरज वैश्य, दीपक सक्सेना, अमन गुप्ता, राजेन्द्र सूफी, भगवान दास, कुंज बिहारी वर्मा, भीमा ठाकुर, नेम सिंह जाटव, अभिषेक वार्ष्णेय सभासद, मुकुल गुप्ता सभासद, पंकज गुप्ता, प्रिंस ठाकुर, कमलेश शर्मा, आरती त्रिवेदी, सुशीला चौहान, राय सिंह यादव , राज वार्ष्णेय, निर्मल दास जी , गोविंद ठाकुर, निशांत चौहान, संतोष बघेल, हिन्दू पुत्र राम , विशाल गौतम, आशीष दीक्षित, लोकेन्द्र बघेल, कुनाल बघेल, सौरभ ठाकुर, केशव वार्ष्णेय, मयंक ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।
यह भी देखें :-