Visitors have accessed this post 384 times.
पुर्दिलनगर : चल रही रामलीला का मंचन करते स्थानीय कलाकार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। जिसकी चर्चा दूर-दूर तक है। एक दशक से हर वर्ष हो रही इस रामलीला का का आयोजन राम लीला कमेटी द्वारा ही किया जाता है। इस इस मेला कमेटी में कस्बा के प्रतिष्ठित लोग भाग लेते हैं और रामलीला का मंचन करते हैं और वह लोग़ अपने आप को बहुत खुश नसीब मानते हैं तथा उन लोगों का मानना है कि रामलीला मैं भगवान स्वरूप बनने से भगवान की कृपा दृष्टि उन पर बरसती है। राम लीला में श्री हनुमान जी माता सीता की खोज करने लंक़ा गये और जानकी माता से भेंट हुई एवं आशीर्वाद भी लिया।
यह भी देखें :-