Visitors have accessed this post 294 times.

सिकन्दराराऊ : क्षेत्र के बाजिदपुर में शुक्रवार की देर शाम श्री राम-भरत मिलाप एवं सूर्पनखा नासिका भंग लीला का मंचन किया गया। लीला के मंचन का शुभारंभ भाजपा नेता व्यापारी नेता जयपालसिंह चौहान ने फीता काटकर किया। आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री चौहान ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र से सभी को प्रेरणा मिलती हैं। आज के भौतिकवादी युग मे मनुष्य मोबाइल व अपने कार्यो में व्यस्त है, लेकिन रामलीला एक ऐसा मंच है । जो लोगों को वर्तमान में भी राम की लीला के साथ जोड़े हुए है।
स्वागत करने वालों में उमाशंकर गुप्ता, बीरेश शर्मा, अवधेश शर्मा, चंद्रभान गुप्ता, जॉनी राघव, कुलदीप राघव, रानू चौहान जिलाध्यक्ष क्षत्रिय समाज सेवा समिति आदि थे।

vinay

यह भी देखें :-