Visitors have accessed this post 417 times.
हसायन : जलविहार मेले में रसिया दंगल का मुकाबला हुआ जिसका उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया चेयरमैन पति चंद्रप्रकाश माहौर ने जिला अध्यक्ष गौरव आर्य को पटवा पहनाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और सभी नगर पंचायत सभासदों ने भी स्वागत सम्मान किया रसिया दंगल का मुकाबला रामवीर अखाड़ा हाथरस और करण अखाड़ा हतिशा के मध्य भोर की पहली किरण तक जमकर चला रामवीर अखाड़ा और करण अखाड़ा ने रसिया दंगल में दोहा चौपाई छंद और सोरठा के माध्यम से एक-दूसरे पर जमकर वार किए क्षेत्र के और पास गांव से आए व्यक्तियों ने भी रसिया दंगल का खूब जमकर सुबह तक आनंद लिया।
यह भी देखें :-