Visitors have accessed this post 252 times.
हसायन : विकासखंड के गांव एटर्नी संविलियन विद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़े के प्रतिदिन के क्रियाकलाप कराते हुए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने ग्रीन स्कूल मुहिम के तहत विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई करते हुए प्लास्टिक मुक्त किया। विद्यालय प्रांगण में किचेन गार्डन तैयार कराया जिससे ताजी सब्जियां बच्चों को खाने के लिए मिले। सभी ने अपने परिवेश व विद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली। इसके साथ ही स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई तथा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक विजय प्रताप सिंह चौहान एवं दुष्यंत राजपूत द्वारा स्वच्छता से संबंधित उपयोगी बातें छात्र छात्राओं को बताई गई । स्वच्छता पर बनी एक प्रेरणा प्रद लघु फिल्म स्मार्ट क्लास के माध्यम से दिखाई। इस अवसर पर शैलेंद्र यादव दुष्यंत राजपूत, विजय प्रताप सिंह चौहान , प्रेमपाल सिंह, मधुबाला शर्मा, धर्मपाल सिंह व सरिता देवी उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-