Visitors have accessed this post 431 times.
आपको बता दें किभाजपा महिला मोर्चा ने क्षेत्रीय धर्म शाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन केक कटकर धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की गई तथा केक वितरित किया गया।
जन्मदिन इस अवसर पर पुष्पा सिंह सुमन सेंगर ललिता सेंगर सुभाष सेगर देवेंद्र पाल सिंह नेत्रपाल सिंह राजवीर सिंह राजकुमारी चौहान प्रेमलता योगेश भूपेंद्र राजवीर सिंह विनीत मनोज रवि सेंगर आदि महिलाएं उपस्थित रहीं ।
यह भी देखें :-