Visitors have accessed this post 335 times.

सिकंदराराऊ : टैगोर इंटरनेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने चित्रों द्वारा अपने भाव प्रकट करते हुए चित्र निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना कुमार ने उनके अद्भुत कौशल की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के संचालन में श्रीमती शोभा शर्मा, सुमन प्रकाश यादव एवं श्रीमती संध्या जादौन एवं तथा समस्त स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्र मनमोहक थे। इस अवसर पर प्रतियोगिता में आराध्या वार्ष्णेय ने पहला, आनिया सैलानी ने दूसरा , कुमारी खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता प्रदर्शित की।

vinay

यह भी देखें :-