Visitors have accessed this post 320 times.
हाथरस जंक्शन : न्यायाधीशों के रूप में भर्ती के लिए हाल ही में आयोजित परीक्षा को पास करने के बाद कुमारी सोनी राजपूत को सिविल जज के लिए चुना गया है,समस्त क्षत्रीय समाज ने उन्हें सम्मानित करने में गर्व महसूस किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यकांत सिंह सेंगर ने की व मंच पर सोनी राजपूत के दादाजी श्री गेंदा सिंह जी भी मौजूद रहे |
इस कार्यक्रम के चलते क्षत्रिय समाज के द्वारा नीट परीक्षा में सफलता पाने वाली गौरी सिंह व मेघा सिंह को भी सम्मानित किया गया |इस अवसर पर ललिता सेगर तेजप्रकाश राणा महेश कुमार सूर्यकान्त सेगर अवधेश सेगर कुमोद कुमार चेतन सेगर रुपेश सेगर आदि लोग मौजूद रहे |
यह भी देखें :-