Visitors have accessed this post 298 times.

सिकंदराराऊ : नगर के मौहल्ला नौखेल लोट कुआ पर शाह अमूल्या वैलनेस फिजीशियन तथा फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन तथा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस उत्सव मनाया गया ।
नगर के मौहल्ला नौखेल मे शाह अमूल्या आयुवेर्दिक हेल्थ केयर तथा फिजियोथेरेपी केंद्र उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रबंधक हाजी इकराम उजमा खांन ने फीता काटकर किया डा. इफरा।
संचालक ने बताया कि हमारे यहाँ पर बिना खून निकाले आधुनिक मशीन द्वारा जांच की जाती है जैसे कि घुटनों और जोड़ों का दर्द,महिला स्वास्थ्य से संबन्धित बिमरिया,कमर दर्द साइटिका
दर्द, एड़ी का दर्द, रीड की हड्डी का दर्द, कूल्हे का दर्द , कंधों का दर्द, गर्दन का दर्द, जाघों का दर्द , पिंडलियों का दर्द, पैर के पंजों का दर्द , सर्वाइकल का दर्द, हड्डियां, त्वचा प्रोस्टेट कास्ट, विटामिंस, मिनरल्स , एलर्जी, ग्रैंड थायराइड से संबंधित स्त्री पुरुष मोटापा , गुर्दा , जोड़ों की समस्या आदि जैसे रोग एक्यूप्रेशर थेरेपी व फिजियोथेरेपी द्वारा सभी दर्द ठीक किए जाएंगे।
इस मौके पर बबलू यादव, मौलाना मतलूब अहमद, मौलाना खिलाफत अली, साकिर भाई, मोहम्मद जावेद, मास्टर आसिफ नजीब ,राजू भाई प्रबंधक हाजी इकराम उज्जमा खान , मोहम्मद रिजवान, अरमान, मोहम्मद इकबाल ,इरफान आजम खान, शाहनवाज आदि समस्त स्थानीय लोग मौजूद थे।

vinay

यह भी देखें :-