Visitors have accessed this post 937 times.

हाथरस : ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 111वें महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के बीती रात्रि को दंगल समापन के अवसर पर ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता साक्षी मालिक जनता के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।वही महाराष्ट्र से आए भारत केसरी पहलवान सिकंदर शेख भी जनता के लिए आकर्षण का केंद्र रहे और दोनों ही मल्लविद्या के शिरोमणि पहलवानों द्वारा दंगल अखाड़े में जहां पहलवानों का उत्साहवर्धन किया वहीं जनता से रूबरू हुए। विराट कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक कांटा कुश्तीयां आयोजित की गईं। बीती रात्रि को विभिन्न नामी हिंद केसरियों एवं भारत केसरी पहलवानों के मध्य कई कुश्तियां कराई गई। जिसमें कुछ कुश्तियां आरपार हुई तो कुछ बराबरी पर छूटी तथा दंगल में अंतिम कुश्ती ₹500000 इनाम की खिताबी भिड़ंत में दो भारत केसरी पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंत में दोनों पहलवान बराबरी रहे।पहलवानों को दंगल संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू द्वारा पुरस्कार राशि बुर्ज अंग वस्त्र मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन सांसद एवं दंगल के मुख्य संरक्षक राजवीर दिलेर तथा दंगल संयोजक सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू व दंगल सह संयोजक देव चौधरी उर्फ देवा पहलवान के संयोजन में आयोजित हुआ और दंगल के आखिरी दिन बीती रात्रि को दर्जनों बड़ी कुश्तियां क्षेत्रीय एवं बाहरी पहलवानों के मध्य कराई गई । दंगल की आखिरी बड़ी कुश्तियों के क्रम में पहली कुश्ती जस्सा पहलवान मरौड़ पटियाला (पंजाब) व हैप्पी पहलवान पंजाब के मध्य 1,51,000 पुरुष्कार राशि की 20 मिनट की इस कुश्ती ने जनता में एक नई ऊर्जा का संचार किया। इस कुश्ती में दोनो पहलवानों ने अपनी अपनी मल्ल विद्या के जौहर दिखाए। काफी मशक्कत के बाद इस कुश्ती को जस्सा पहलवान मरौड ने अपने प्रतिद्वंदी हैप्पी पहलवान को चित कर जीत हासिल की। इस कुश्ती का हाथ दंगल मुख्य संरक्षक व सांसद राजवीर दिलेर एवं दैनिक लालसा समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ पुष्कर कुमार व दंगल के सह संयोजक देव चौधरी उर्फ (देवा पहलवान) ने संयुक्त रूप से मिलवाया । इसी क्रम में दूसरी बड़ी कुश्ती दोनो भारत केसरी पहलवान कलुआ गुर्जर दिल्ली व सोनू पहलवान पंजाब के मध्य 300000 पुरुष्कार राशि की यह कुश्ती काफी मशक्कत के बाद बराबरी पर छूटी। इस कुश्ती के आर पार होने पर 10000 का अतिरिक्त इनाम भी घोषित किया गया। इस कुश्ती का हाथ दंगल मुख्य संरक्षक/ सांसद राजवीर दिलेर व भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अनुज चौधरी ने मिलवाया। इसी श्रंखला में दंगल की अंतिम व आकर्षित बड़ी कुश्ती 500000 के ईनाम की भारत केसरी हरकेश पहलवान हाथरस व मोनू पहलवान भारत केसरी दिल्ली पहलवानो के मध्य 30 मिनट की हुई। इस कुश्ती का हाथ दंगल मुख्य संरक्षक/सांसद राजवीर दिलेर, दंगल संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू, नाहर सिंह सासनी वालो ने मिलवाया। इस कुश्ती पर अतिरिक्त 74000 का इनाम रखा गया। जिसने इस कुश्ती को और भी रोमांचित बना दिया। रोमांच से भरी इस कुश्ती में दोनों पहलवानों ने अपने अपने दाव पेच दिखाए। कड़ी मशक्कत के बाद अन्त में यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। एक ओर जहां कुश्तियों का दौर चला वहीं दूसरी ओर स्वागत सम्मान का भी सिलसिला जारी रहा।। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक के दंगल अखाड़े पर आते ही उन्हें देखने के लिए पूरा स्टेडियम दंगल में उमड़े जनसैलाब से जहां खचाखच भरा हुआ था। वही पूरा जनसैलाब साक्षी की झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिया और भीड़ ने जमकर तालियां बजाकर साक्षी मलिक का जहां जोरदार अभिनंदन किया गया । वहीं देश में अपनी मल्लविद्या के जौहरों से धूम मचाने वाले महाराष्ट्र के भारत केसरी पहलवान सिकंदर शेख पहलवान की झलक पाने के लिए लोग बहुत ही लालायित दिखे और तमाम लोग सिकंदर शेख पहलवान के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखाई दिए। बीती रात्रि को दंगल में उमड़ी भीड़ ऐतिहासिक भीड़ थी और दंगल रात्रि के 2:30 बजे तक चला तथा तथा अंतिम कुश्ती के बाद दंगल का समापन किया गया। दंगल इस बार एतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ।। दंगल में रोहतक हरियाणा से आईं ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता साक्षी मालिक, सांसद/दंगल मुख्य संरक्षक राजवीर दिलेर, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, पूर्व विधायक सिकंद्राराऊ यशपाल सिंह चौहान, सांसद पुत्र सुरेंद्र दिलेर आदि का स्वागत दंगल संयोजक/सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, दंगल सह संयोजक देवा पहलवान ने 51 किलो की माला, बुर्ज,पुष्प गुच्छ, पटका, छवि चित्र आदि भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इसी क्रम में दंगल संयोजक एवं दंगल सह संयोजक ने संघ के विभाग प्रचारक गोविंद ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक मुनेन्द्र एवं नगर प्रचारक अनमोल का 51 किलो की माला, छवि चित्र,पटका, पुष्प गुच्छ आदि भेंट कर स्वागत किया।। इसी श्रंखला में दंगल कमैटी ने दंगल मुख्य संरक्षक/सांसद राजवीर दिलेर व दंगल संयोजक/सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू, एवं दंगल सह संयोजक देव चौधरी उर्फ देवा पहलवान का 51 किलो की माला, बुर्ज, पटका, पुष्प गुच्छ, छवि चित्र आदि भेंट कर जोशीला स्वागत किया। स्वागत करने वालों में दंगल संचालक कुंज बिहारी शर्मा, प्रशान्त शर्मा, पूरन पहलवान, विजय कुमार पुरोहित, नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, भोंदी पहलवान, दंगल संरक्षक, दंगल सहयोगी, दंगल मीडिया प्रभारी गुलशन सैनी, भूपेन्द्र कौशिक आदि ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, सौरभ शर्मा, रजत चौधरी, अंकित गौड़, पिंटू वर्मा आदि उपस्थित थे।
दंगल का संचालन कुंज बिहारी शर्मा, पूरन पहलवान,विजय कुमार पुरोहित, प्रशान्त शर्मा, आदि ने किया। इस मौके पर स्वागत अध्यक्ष नागेंद्र पाठक गारमेंट्स वाले, गारमेंट्स एसो० अध्यक्ष अजीत शर्मा ,दंगल मीडिया प्रभारी गुलशन सैनी,भूपेंद्र कौशिक,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, प्रमोद दहलवी, पूर्व विस्तारक अंकित गौड़, सौरभ शर्मा,नीरेश प्रताप सिंह, सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले,भीकम सिंह चौहान,भोला चौधरी,जितेंद्र प्रधान,रामवीर सिंह भईया जी,कप्तान सिंह ठेनुआ, नगर मंत्री अर्जुन वाल्मीकी, अनुज चौधरी,लक्ष्मीराज सिंह के. एस. इण्टर कॉलेज वाले,गौरव प्रताप सिंह प्रधान ,विपुल गौड़, नितिन गौतम,नवीन शर्मा,प्रदीप सिंह,अरविंद दिवाकर,अमित ठाकुर,रजत अग्रवाल,श्याम अग्निहोत्री, अमन जैन,अमन कौशिक, मुकेश ठाकुर,ऋषभ शर्मा,अंशुल वाल्मीकि, करन चौधरी,
आदि उपस्थित थे। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल की लाइव कमेंट्री शहर के मशहूर कमेंटेटर व अनुभवी सुनील बेनवाल द्वारा की गई और दंगल अखाड़े में दंगल संयोजक ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू द्वारा पूरी टीम का स्वागत सम्मान भी किया गया।