Visitors have accessed this post 283 times.
शिक्षक दिवस के अवसर पर हाथरस के योगाचार्य सुमित कुमार सिंह को योग शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान और जनजागरण के लिए बरेली की सामाजिक संस्था द्वारा बेस्ट योग शिक्षक 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।संस्था द्वारा पूरे देश के विभिन्न विषयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।योगाचार्य सुमित को योग श्रेणी में बेस्ट योग शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया।योगाचार्य सुमित कुमार सिंह इस समय आयुष विभाग हाथरस के अंतर्गत योग विभाग में पिछले कई वर्ष से कार्यरत हैं।हाथरस जिले के स्कूल,कालेज तथा पंचयातों में योग शिविरों के माध्यम से वे योग और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को प्रेरित करते हैं।इस अवसर पर योगाचार्य सुमित ने कहा कि लोग आजकल सामान्य बीमारियों के लिए भी दवाइयों पर निर्भर होते जा रहे हैं।जबकि ये बीमारियां योग अभ्यास द्वारा दूर की जा सकती हैं।उनका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना और उससे जुड़ी गलत भ्रांतियों को दूर कर प्राचीन वैज्ञानिक योग से परिचय कराना है।यदि लोग योगाभ्यास को दिनचर्या में सम्मिलित कर लें तो बहुत सी बीमारियां तो होती ही नहीं।योग न केवल शारीरिक लाभ देता है वरन मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करता है।गौरतलब है कि उन्हीं के प्रयासों से जिला हाथरस की पहली योगासन खेल प्रतियोगिता हाल ही में संपन्न हुई है।इसमें विजई खिलाड़ी आगामी 23 तारीख से शुरू हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।इससे पूर्व भी उनको योग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के निवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर सचिन,ज्ञानप्रकाश,योगेंद्र और अन्य लोग उपस्थित रहे।
INPUT – Buero report