Visitors have accessed this post 229 times.
सिकंदराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन समिति द्वारा 10 सितंबर को हाथरस श्री दाऊजी मेला में हिंदी उत्साही कार्यक्रम एवं 17 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की संयोजन की व्यवस्था को लेकर एक बैठक समिति कार्यालय राधा नगर में डाँ अरविंद भारद्वाज की अध्यक्षता व देवेन्द्र दीक्षित शूल के संचालन में संम्पन्न हुई।
उक्त दोनों कार्यक्रमों के सफल संयोजन हेतु उपस्थित सभी हिंदी सेवियों ने 2 सितंबर से प्रतिदिन नगर व ग्रामीण अंचलों में संपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया है।
नगर में इस अभियान के प्रमुख संचालक शकुमुद कांत देव गर्ग एवं भानु प्रताप सक्सेना रहेंगे।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क हेतु प्रमुख रूप से देवेन्द्र दीक्षित शूल, भूपेन्द्र सिंह एड, अभय चौहान एड, संजय यादव एड, प्रमोद विषधर, अजय यादव, राकेश बघेल एड, हिमांशु दीक्षित एड, सुबोध गुप्ता कचौरा, कुलदीप पचौरी अगराना , राघवेंद्र पचौरी अगसौली, देवेन्द्र प्रताप राजपूत पू प्रधान, डाँ दत्तात्रेय द्विवेदी पुरदिल नगर , रामकुमार वार्ष्णेय हसायन व आकाश प्रताप सिंह तौमर बाजीदपुर आदि रहेंगे।