Visitors have accessed this post 341 times.
हाथरस : प्राथमिक विद्यालय सोखना नगर क्षेत्र हाथरस में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।जिसके अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं को विभाजन की विभीषिका के वीडियो दिखाकर एवम विभाजन विभीषिका से सम्बंधित अभिलेखों का प्रदर्शन कर उन्हें इस घटना के बारे में बताया गया।इस अवसर पर बच्चों को देश के सामाजिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में विस्थापितो एवम शरणार्थियों के योगदान के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर गांव के युवाओं और वृद्ध लोगो को साथ लेकर प्रार्थना सभा एवम शांति पाठ का आयोजन कर मौन जुलूस गाँव मे निकाला गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता पाठक,खेमकरन,संगीता सिसोदिया, गिरिराज शुक्ला,अभिषेक सारस्वत, वंदना सारस्वत, कमला देवी,पिंकी,रूबी,मनीष पौरुष,कु0रूबी एवम विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्षा वीना पाठक उपस्थित रहे।