Visitors have accessed this post 277 times.

सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल मैं चौपाल सागर के सौजन्य से हुई हर घर तिरंगा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता ।
सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार ,13 अगस्त को आई० टी०सी० चौपाल सागर के सौजन्य से आजादी का अमृत महोत्सव पर्व पर ‘हर घर तिरंगा ‘ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा-5 से कक्षा-8 तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और आकर्षक चित्र बनाएं तथा ‘हर घर तिरंगा ‘ मुहिम को सफल बनाने का संदेश दिया । चौपाल सागर टीम ने बच्चों को तिरंगे झंडे भी वितरित किए और उन्हें अपने घरों की छत पर लगाने की अपील की ।सीमैक्स की प्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में सृजनात्मकता , कलात्मकता और देशभक्ति की भावना का विकास होता है । इस अवसर पर सीमैक्स के विशेष कार्य अधिकारी श्री एस० अहमद समीर ने भी बच्चों द्वारा ‘हर घर तिरंगा ‘ विषय पर बनाए गए चित्रों की प्रशंसा की और उन्हें हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाने को कहा । इस अवसर पर ऋषि सक्सेना ,अनुराग शुक्ला , सौरभ सिंह ,लवली गुप्ता , प्रिया , छवि सृष्टि ,गोपाल , माधुरी जैन ,रश्मि गुप्ता आदि की उपस्थिति रही ।

INPUT – DEV PRAKASH DEV