Visitors have accessed this post 1297 times.
हाथरस : बच्चों के लिए उनका जन्मदिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ,क्योंकि बच्चे अपने जन्मदिन को उत्साहपूर्वक मनाते हैं , कोई केक काटता है तो कोई अपनों से आकर्षक खिलौने मांगता है , लेकिन हाथरस में छोटी सी बेटी हर्षिता (नव्या) वार्ष्णेय ने पूरे नगर वासियों से अपने जन्मदिवस पर अनोखा गिफ्ट मांगा है , हर्षिता ने नगरवासियों से , लोगों को जीवन दान देने वाले “रक्त दान” को गिफ्ट में मांगा है , इस छोटी सी बेटी के इस अनोखे गिफ्ट की चर्चा चारों ओर हैं , 13 अगस्त को हर्षिता का जन्मदिवस है , इसी दिन बागला जिला संयुक्त चिकित्सालय के प्रांगण में बनी हुई ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है , यह शिविर दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा , हर्षिता , सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय की बेटी हैं , इस मौके पर प्रवीन वार्ष्णेय ने भी लोगों से अपील की है कि रक्तदान कर आप उनकी बेटी को जन्मदिवस पर आशीर्वाद प्रदान करें ।