Visitors have accessed this post 535 times.
हाथरस : आज मानवाधिकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोनू सिंह के आदेशानुसार,पूरन सागर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के निर्देशन में विकाश कुमार जिला प्रभारी हाथरस और उनकी पूरी टीम ने आज नवागत एसपी हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय को भारत माता का छायाचित्र, बुके, संघ का पटका एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को संघ के उद्देश्यों से अवगत कराया और प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की बात कहीं. वही हाथरस के नवागत एसपी ने संघ के कार्यों की तारीफ की और भविष्य में पूर्ण सहयोग देने एवं लेने के लिए सहमति जताई। इस अवसर पर, पूरन सागर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, बलबीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष विकलांग प्रकोष्ठ, जिला संरक्षक गौरव वर्मा, जिला प्रभारी विकाश कुमार, महाराज सिंह जिला चेयरमैन, योगेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, आर एस अग्निहोत्री जिला प्रवक्ता, अशोक कुमार जिला सचिव,राजेश कुमार जिला प्रचारक, ललित कुमार जिला प्रचारक आदि मौजूद रहे।