Visitors have accessed this post 387 times.
मेरा सनातन फाउंडेशन ने एक बार फिर अलीगढ़ में एक्सीलेंस इंटरनेशनल स्कूल, रामघाट रोड पर ‘सनातन यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों ने सनातन धर्म पर अपने भजन, कविताएं एवं प्रेरक विचार प्रस्तुत किए जो “मेरा सनातन” के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किए जायेंगे। ‘सनातन यात्रा’ में ललित म्यूजिक अकेडमी, आयुष म्यूजिक लेबल, एक्सीलेंस इंटरनेशनल स्कूल एवं एटरनल जीनियस वन संस्था का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फायरब्रांड हिंदुत्ववादी युवा भाजपा नेता विनय वार्ष्णेंय अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर फिल्मों या किसी भी अन्य माध्यम से सनातन धर्म का कोई मजाक बनाने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध सभी सनातनी एकजुट होकर आवाज उठाएं साथ ही उन्होंने प्रतिदिन श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण का पाठ करने की अपील भी प्रतिभागियों से की। ‘मेरा सनातन फाउंडेशन’ के फाउंडर जीत गोविंद सरकार ने कहा कि अलीगढ़ में सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम हर महीने किए जाएंगे। हमें लोगों के समर्थन की आवश्यकता है, हम चाहते हैं कि लोग भगवान श्रीकृष्ण, शिव जी, राम जी, 33 कोटि देवी देवताओं एवं सनातन धर्म पर अपनी कविता और भजन लिखें उनकी इस प्रतिभा को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए मेरा सनातन का मंच उनका स्वागत करता है। कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने किया। सनातन यात्रा में विशेष अतिथि के रूप में शरद गुप्ता, सिंगर आयुष सक्सैना, मयंक बरनवाल, ललित कुमार, प्रिशा अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार, रितिक सम्बरिया, आशु सिंघल, छात्रनेता अमित गोस्वामी, विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू, आर्यन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिवांगी राजपूत, डाल्टन सारस्वत, सूरज चौहान, सत्यवीर सिंह, मुस्कान, शिवानी कुमारी, विनायक गौड, आशीष कुमार, हिमांशु यादव, प्रताप कुमार, गोविंद प्रकाश, केएम भारद्वाज, संध्या रावत, सीमा रानी, ईशा अग्रवाल आदि ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विनय वार्ष्णेय ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
INPUT – VIKASH JOHARI