Visitors have accessed this post 470 times.

सिकंदराराऊ : रविवार को नवागंतुक पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा कांवड यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु क्षेत्र में पैदल भ्रमण व चेकिंग की गई । इस दौरान कांवडियों के आने-जाने वाले रास्तों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चेक करते हुए उन्हें सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में कांवडियों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया साथ ही कांवडियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान हेतु बनाये गये शिविरों का जायजा लिया गया । कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख चौराहों व संवेदनशील स्थानों व अन्य स्थानों पर लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग की जा रही है एवं जनपद में जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है । साथ ही कांवड मार्गों पर लगे पुलिसकर्मियों द्वारा मार्ग से आने-जाने वाले कावडियों का उचित मार्गदर्शन किया जा रहा है तथा रोड पर चलने वाले वाहनों के चालकों को कांवड मार्ग पर कम स्पीड एवं सावधानीपूर्वक वाहन चलाने हेतु पुलिस बल द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है । जिससे किसी भी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके एवं सभी अपने-अपने गंतव्य को सकुशल पहुंच सके ।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी