Visitors have accessed this post 545 times.

सिकंदराराऊ : सीएमओ डॉ मंजीत सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दराराऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चिकित्सालय में डा सजय सिंह, डा रचना सिंह, ओटी टेक्निशयन, स्टाफ नर्स, बीपीएम मुकुल कुमार सिंह, बीसीपीएम राम सिंह, एंव अन्य चिकित्साधिकारी कर्मचारी उपस्थित मिले।

निरीक्षण के समय चिकित्सालय की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। चिकित्सालय में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए गए, एंव टूटी हुई खिड़की को सही करने एवं जाली और दरवाजे को सही करने के निर्देश दिए गए। पैथौलाॅजी कक्ष का निरीक्षण किया गया। जहां साफ-सफाई असंतोषजनक थी एवं रजिस्टर को सही तरह से मेन्टेन करने एवं जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कक्ष का निरीक्षण किया गया। आयुष्मान मित्र से जानकारी करने पर पता चला कि इस महीने 3 मरीज भर्ती हुए हैं एवं आयुष्मान मित्र को मरीजों को जागरूक करने एवं सही उपचार और सलाह देने के निर्देश दिए गए।ओपीडी कक्ष, एआरबी कक्ष एवं पीएनसी वार्ड, लेबर रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जानकारी करने पर बताय गया कि प्रतिएक माह 170-180 डिलीवरी हो जाती हैं। डिलीवरी , एमयूए , मेडिसन रिकॉर्ड चेक किया गया। गर्भवती महिलाओं के खाते में आने वाले पैसे के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देश दिए गए।
ओटी कक्ष का निरीक्षण किया गया। ओटी कक्ष की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। ओटी तकनिशियन दीपक मौजूद मिले। सीजर डिलीवरी बढ़ाने के लिए कहा गया। ओषधि भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया गया। स्टाक रजिस्टर, एक्सपायरी रजिस्टर देखे गए। एक्सपायरी से पूर्व दवाओं को सीएचओ द्वारा मरीजो को देने के लिए कहा गया।एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया गया। एक्स-रे तकनीशियन से जानकारी करने पर बताया गया कि पिछले माह में 400 एक्स-रे किये गये। प्रतिदिन 10-15 एक्स-रे होने के बारे में बताया गया।
मूवमेंट रजिस्टर, सीएल रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए गए और बताया गया कि अगर कोई भी चिकित्साधिकारी कर्मचारी फील्ड पर जाता है तो मूवमेंट रजिस्टर में एंट्री करके जाए।
बीपीएम मुकुल कुमार सिंह, बीसीपीएम राम सिंह, बीएएम आस्कर को आशा, संगिनी के रूके हुए धनराशि का भुगतान करने के निर्देश दिए गए। ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया गया। डा अनुराग व्यास उपस्थित मिले। उनसे ड्यूटी रोस्टर के बारे में जानकारी ली गई। प्लास्टर कक्ष, होम्योपैथिक का निरीक्षण किया गया।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी