Visitors have accessed this post 520 times.
सासनी विकाश खण्ड के संविलयन विद्यालय बसई काजी में चार छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में कु.तुलसी,निशा,गौरी,बॉबी ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है । गत दो वर्षों से इस परीक्षा में हमारे विद्यालय के बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।इस का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ की कड़ी मेहनत को जाता है। परीक्षा पास करने पर विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चो को मिष्ठान खिलाकर बधाई दीऔर फूल मालाओं से उनका सम्मानित किया। समस्त स्टाफ उक्त बच्चों के उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना करता है।इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों में एक नया उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर नोडल शिक्षक संकुल श्री श्यामवीर सिंह,उर्मिला देवी,रामहेतनंदन, मोहम्मद शफीक,विक्रम सिंह, पूनम दीक्षित,ज्ञानप्रकाश,पिंकी,प्रेमकिशोर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
INPUT – Dev Prakash Dev