Visitors have accessed this post 472 times.

सिकंदराराऊ : धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी एवं वेदिक ज्योतिष संस्थान अलीगढ़ के तत्वावधान में पवित्र श्रावण मास में मानव जाति के कल्याण एवं देश की खुशहाली, उन्नति, समृद्धि एवं अखंडता की भावना से ओतप्रोत होकर महानिर्वाणी अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी जी श्री पूर्णानंद पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में वृंदावन से पधारे आचार्य शिव कुमार शास्त्री, आचार्य गौरव शर्मा शास्त्री, आचार्य अनिल तिवारी स्वामी जी ने महाकाल महामृत्युंजय आशुतोष महादेव के सहस्त्र नामों एवं रुद्राष्टक अध्याय के वैदिक नमक चमक स्त्रोत्रम मंत्रों पर देवों के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना मंगलाचरण कर कई तीर्थों के जल से जलाअभिषेक दूध दही घी शहद पंचामृत गुलाब जल इत्र फलों के जूस एवं कई तरह की सुगंधित भस्मा के जल से रुद्राभिषेक किया गया। परम पूज्य पूर्णानंद पुरी जी महाराज ने कहा प्रकृति का संरक्षण ही सच्ची शिव आराधना हमको मिलकर प्रकृति का दोहन रोकना होगा । आज अवैध खनन के नाम पर गंगा का दोहन पर्वतों का दोहन पेड़ों का दोहन देखते देखते इस दो हमसे वायुमंडल प्रभावित हुआ जो विश्व के लिए बहुत ही कष्टदायक है। जिसमें मुख्य यजमान विजयगढ़ से पधारे वैद्यराज आयुर्वेद दबा निर्यातक नीरज गोयल अलीगढ़ के सनातन धर्म संघ के जिला संयोजक जितेंद्र गोविल, पूर्व सभासद चेतन शर्मा , अरुण दीक्षित एडवोकेट, आकाश दीक्षित ,मयंक उपाध्याय, संदीप शर्मा, दीपांशु पंडित आदि आत्म प्रेमियों ने देवों का देव महादेव सदाशिव आशुतोष महाकाल महामृत्युंजय का विशेष विशेष आव्हान किया एवं अपने क्षेत्र अपने प्रदेश अपने देश को हर आपदा विषम परिस्थितियों आतंकी हमला कट्टरपंथी चरमपंथियों से हर प्रमाण जीवन की रक्षा करने की कामना प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर आशीष गोयल ,दुर्वेश पचौरी, मीनू अग्रवाल , श्वेता गोयल, प्रगति गोयल आदि गणमान्य प्रबुद्ध जन जनकल्याण के लिए आयोजित रूद्र महा अभिषेक में विशेष रूप से उपस्थित थे।

vinay

यह भी देखें :-