Visitors have accessed this post 928 times.
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे पर श्रृद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और डीसीएम की जोरदार टक्क्र हो गई। जिससे पांच श्रृद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी से श्रृद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली रतनगढ़ देवी के दर्शन करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली जब झांसी के सीपरी बाजार थानान्तर्गत बूढ़ा भोजला के पास पहुंची तभी पीछे से तेज गति से आ रही डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को निकालकर उपचार के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां दो अन्य को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया।
INPUT – UDAY NARAYAN