Visitors have accessed this post 253 times.

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सावन का महीना शुरू होने के मौके पर कुछ लोगों ने मीट की दुकानें बंद करने की नगर निगम के साथ डीएम से अपील की थी, जनता के अपील के मद्देनजर मेयर उमेश गौतम ने भी एक नोटिस जारी करके सावन माह में दुकानें बंद रखने को कह दिया, डीडी पुरम के एचडीएफसी बैंक के पास अल नमाज एक होटल है जहां विरयानी के साथ चिकन भी बनाया जाता है, सावन को लेकर कुछ स्थानियों लोगो ने होटल के मामले की शिकायत दो दिन पहले नगर निगम और डीएम से की थी। स्थानीय लोगों की मांग थी सावन के मद्देनजर होटल को बंद रखा जाए |

इसी क्रम में आज होटल को बंद कराने को लेकर नगर निगम की टीम पहुंची थी, इसी बीच दो पक्ष आपस में भिड़ गए, दोनों पक्षों का आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों ने चाकू चलाने के साथ फायरिंग भी की है, घटना में घायल नवाब अली ने बताया कि भाजपा नेता अंकित भाटिया अपने कुछ साथियों के साथ होटल पर आया बोला की सावन लग गए है होटल को बंद करो | तब उसने कहा कि अभी शासन के निर्देश नहीं आये है जैसे ही आएंगे वैसे ही तुरंत होटल बन्द कर देंगे, जिसके बाद वह होटल बंद करके प्रेमनगर थाना गया और मौजूद इंस्पेक्टर से कहा कि सर क्या हम अपना होटल खोल सकते है तब इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी कोई आदेश नहीं आया है जब आएगा आपको बता दिया जायेगा , आप अपना होटल खोल सकते है। इसके बाद हमने अपना होटल खोल दिया | होटल खोलने के बाद भाजपा नेता अंकित भाटिया अपने साथियों के साथ आया और होटल बंद करने को कहने लगे | तब उसने कहा आप लैंडलॉर्ड से बात कर लीजिये | लैंडलॉर्ड के आते ही अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर हाथापाई शुरू कर दी | बाद में बीचबचाव करने पर अंकित ने उसके और अन्य लड़के पर फायरिंग करने के साथ चाकू से हमला कर दिया | घटना में उसके साथ मुजीब अली , अल्तमश ,हन्नान रजा , घायल हो गए |

वही भाजपा किसान मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष अंकित भाटिया ने बताया कि डीडी पुरम में एचडीएफसी बैंक के पास चार बिरयानी की दुकानें है यह रात को शराब पिलाते है हम लोगों की वहां दुकानें और घर है चार दिन पहले हम लोगों ने नगर निगम में शिकायत की थी नगर निगण ने उनकी शिकायत पर अवैध रूप से बनाये गए फर्श को तोड़ा जिसकी रंजिश मानकर दूसरे पक्ष के लोगों ने 20 से 25 लड़के इकट्ठे कर उनके ऊपर चाकू -तमंचे से हमला कर दिया। अंकित का आरोप है की घटना में उसके ऊपर चाकू से हमला किया गया है उसके पेट पर चाकू मारा गया है। अंकित का कहना है जब यह घटना हुई उस समय वह अपनी दुकान पर थे, घटना में उनके पक्ष के चार लोग घायल हुए है जिसमें तीन लोगों को कम चोटें आई है | घायलों में कमल राणा , नरेश राणा , अनमोल तिवारी शामिल है |

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि यहाँ पर चिकन और विरयानी की दुकानें है , जिसको लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी इसी दौरान कहासुनी हुई और लोग हमलावर हुए और उन लोगों ने आपस में मारपीट की है, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है बातचीत करके लोगों को हटाया गया है आगे की कार्रवाही मेडिकल और जांच के आधार पर की जाएगी |

fazal