Visitors have accessed this post 364 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव गढ़िया से सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय एक महिला ने एंबुलेंस 108 में ही गांव पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। क्षेत्र में एंबुलेंस में बच्चों के जन्म लेने का सिलसिला लगातार जारी है।
बुधवार को ज्योति पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी गांव गढ़िया को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस सेवा 108 द्वारा प्रसव के लिए सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। लेकिन गांव से निकलने से पहले ही ज्योति की हालत बिगड़ने लगी और ज्योति ने गांव में ही एंबुलेंस के अंदर एक बच्चे को जन्म दिया। आकस्मिक रूप से ईएमटी भानु प्रताप एवं पायलट सतेंद्र कुमार ने महिला को प्रसव कराया। उसके बाद जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां परीक्षण किया गया। अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

vinay

यह भी देखें :-