Visitors have accessed this post 283 times.
सिकंदराराऊ : गुरु व्यक्ति नहीं अपितु भवतारक अनुग्रहशील तत्त्व व मोक्षदायक दिव्य परम्परा है। आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर ग्राम हुसैनपुर में मनोज सविता की अध्यक्षता तथा संचालन सत्यवीर सिंह यादव एडवोकेट के किया।
भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने कहा कि गुरु तत्व श्रद्धा से प्रकट होता है। जो ज्ञान का खड्ग लेकर हमारी अज्ञानता पर प्रहार करता है। गुरु का अर्थ आनन्द -आह्लाद और करुणा भी है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जय ओंकार राजेश्वर दंडी स्वामी जी महाराज के चरणों में समर्पित होकर पूजन किया।
भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने कहा कि वर्ष भर की प्रतीक्षा के बाद सभी को गुरु पूर्णिमा की प्रतिक्षा रहती है। यह दिन तन,मन, धन से अपने सद्गुरु की सेवा के लिए एक दिव्य अवसर है। इस दिन कुछ न कुछ श्रेष्ठ संकल्प, सेवा से अपने गुरु की सेवा की जाती है।इस दिन अपने सदगुरु के सानिध्य में उपस्थित होकर उनका पावन आशीर्वाद प्राप्त कर उत्सव मनाया जाता है
इस अवसर पर समाजसेवी गौरव बघेल, देवा बघेल, मनोज सविता, नरेशचतुर्वेदी, निखिलवर्ती पाठक, मृदुल यादव एडवोकेट, राकेश बघेल, प्रेम कश्यप, विमल कुशवाह, हरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।
यह भी देखें :-