Visitors have accessed this post 550 times.
सासनी : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा रोटरी क्लब सासनी के आतिथ्य में रोटरी सा रे गा मा
( गायन प्रतियोगिता ) का आयोजन किया गया। पूरे डिस्ट्रिक्ट से वीडियो मंगाए गए जिसमें से 30 वीडियो क्रमशः 16 17 और 18 जून को ज़ूम मीटिंग में प्ले किए गए. जिसमें पूरे डिस्ट्रिक्ट के दर्शकों ने उनका आनंद लिया। ज़ूम पर आलोक चतुर्वेदी कोऑर्डिनेटर रहे, प्रज्ञा निर्देश, रागिनी वार्ष्णेय और नित्या चावला का संचालन रहा। निर्णायकों और दर्शकों की वोटिंग के आधार पर कुल 15 फाइनलिस्ट चुने गए जिनकी निर्णायक प्रतियोगिता होटल रामादा जीटी रोड, अलीगढ़ पर आयोजित की गई कार्यक्रम में दो राउंड रखे गए। तीन विजेता चुने गए। निर्णायक मंडल में चंदन चटर्जी, मीनाक्षी नागपाल, प्रद्युम्न सक्सेना, रोटरी क्लब सासनी अध्यक्ष निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने बताया प्रतियोगिता में रुद्रपुर,झांसी,कानपुर, बरेली, इज्जत नगर,पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़,हाथरस, कासगंज आदि शहरों से रोटरी परिवारों ने भाग लिया।कार्यक्रम के विजेता सीए जयप्रकाश अग्रवाल रुद्रपुर, आकाश भारद्वाज अलीगढ़ , गौरवी निगम उन्नाव रहे , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल जी एवं प्रथम महिला रीमा सिंघल जी द्वारा सभी को पुरस्कार दिए गए।
सासनी क्लब द्वारा किए गए इस डिस्ट्रिक्ट लेवल के कार्यक्रम की उन्मुक्त भाव से प्रशंसा कीगयी।
इसी के साथ रोटरी क्लब सासनी ने अपना आभार उत्सव कार्यक्रम भी संपन्न किया अध्यक्ष निर्देश चंद्र वार्ष्णेय द्वारा अपने सभी रोटरी साथी मित्रों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी के पूरे वर्ष सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद,शुक्रिया,आभार व्यक्त किया एवं आगे भी इसी प्रकार सहयोग बनाने की अपील की।
कार्यक्रम का सफल संचालन सासनी क्लब की प्रथम महिला प्रज्ञा निर्देश वार्ष्णेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम संयोजक विमल वार्ष्णेय एवं डॉ साकेत गुप्ता रहे। सासनी से डॉक्टर विकास सिंह, उत्तम वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, गोपाल वार्ष्णेय,सुशील गुप्ता, अंजय जैन, दिलीप अग्रवाल, विपुल लुहाडिया, राजकुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपेश शर्मा, राजीव गुप्ता, पवन वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, सुरेंद्र वार्ष्णेय, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, अलीगढ़ से, चंद्रेश अग्रवाल संजय अग्रवाल, अनूप गुप्ता शलभ मित्तल, कमलकांत वार्ष्णेय, भगवत स्वरूप गर्ग आदि का सहयोग रहा |
INPUT- DEV PRAKASH