Visitors have accessed this post 788 times.

मुरसान(हाथरस) : लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के जिम्मेदारों के दावे मुरसान समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर दम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं यहाँ पर निर्धारित समय पर डॉक्टर नही आते हैं यहाँ जो मरीज दवा लेने के लिए आते हैं उन्हें समय पर ही डॉक्टर नही मिल पाते है मुरसान समुदायक स्वास्थ केंद्र पर आए दिन मरीज और डाक्टरों की बीच नॉक झोंक व मारपीट की खबरे आये दिन सामने आती रहती है मरीजो का कहना है कि पहली बात यह है कि यहाँ पर डॉक्टर समय से नही आते है अगर कोई डॉक्टर समय से आ भी जाता हैं तो उसे अपनी बीमारी के बारे में बताए तो वह हम से ठीक तरीके से बात ही नही करते हैं ।कुछ दिन पूर्व में मुरसान समुदायक स्वास्थ केन्द्र पर दो डॉक्टर शराब पीकर आपस मे ही भिड़ गए थे हॉस्पीटल पर दोनों का हंगामा व मारपीट देखकर स्टाफ के ही कर्मचारियों ने जैशे तेशै दोनो का बीच बजाव कराकर मामला शांत कराया बुधबार का एक और मामला सामने आ गया जहाँ मुरसान समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो नर्षो ने डॉ विजय आनंद पर भृस्टाचार का आरोप लगाया हैं । मामला दरसल महिलाओ की डिलिवरी से जुड़ा हुआ है मुरसान समुदायक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ विजय आनंद पर यह आरोप लगाया हैं कि डॉ विजय आनंद हमसे कहता हैं कि आप दोनों मुझे एक डिलीवरी के हिसाव से 2 सौ रुपये दिया करो जब हमने ऐसा करने से मना किया तो विजय आनंद ने हमसे अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और साथ ही नॉकरी से निकलवाने की धमकी भी दी । अब दोनों नर्षो ने डॉ विजय आनंद के खिलाफ जिला अधिकारी हाथरस से सिकायत करने की बात कही है । अब ऐसे में सवाल यह उठता हैं कि स्वास्थ्य विभाग भी भृस्टाचार में डूबता नजर आ रहा हैं । जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भृस्टाचार रोकने के लिए दावे करते हैं मगर मुरसान समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को इस बात का कोई फर्क ही नही पड़ता हैं ।

व्यूरो रिपोर्ट

हाथरस एवं हाथरस के आस पास की हर छोटी बड़ी ख़बर को सबसे पहले अपने मोबाइल पर देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA न्यूज एप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें।

यह भी देखे : चटपटी दाल गुजिया बनाने की घरेलू रेसिपी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp