Visitors have accessed this post 429 times.
रायबरेली : पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर प्रधान के घर दबंगों ने किया हमलाघर के बाहर खड़ी चार पहिया व दोपहिया में अराजक तत्त्वों ने लगाई आगधू धू कर जली गाड़ियां,गाड़िया जलकर हुई खाकहमला करते के बाद गांव में दहशत का माहौल, वही बगल में ही चौकी में सोती रही पुलिसआग की लपटें देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप, आनन फानन मामले की जानकारी पुलिस को दी लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी के बगल की घटना।