Visitors have accessed this post 458 times.
सिकंदराराऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक उत्सव हिन्दू साम्राज्य दिवस रविवार को आजाद शाखा पर विचार गोष्ठी के रूप में मनाया गया । मंचासीन अतिथि नगर के नगर संघचालक प्रवीण वार्ष्णेय , कार्यक्रम अध्यक्ष जिला सहकार्यवाह प्रदीप गर्ग एवम मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी प्रान्त कार्यकारणी सदस्य अखिल वार्ष्णेय ने कहा कि हिन्दू साम्राज्य दिवस ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक का दिवस है । शिवाजी महाराज के समय की परिस्थिति और वर्तमान की परिस्थिति में बहुत समानता है । आत्मविस्मृत समाज , बिखरा हुआ समाज दिखाई पड़ता था । शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के समय तक इस देश के धर्म , संस्कृति व समाज का संरक्षण कर हिन्दु राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने के जो प्रयास चले थे, वे बार बार विफल हो रहे थे । अनेकों राजाओं में संघर्ष जारी था । जनसमूह को संगठित करने ओर उनकी श्रद्धा को बनाये रखने के लिए अनेक प्रकार के प्रयोग चल रहे थे। इन सारे प्रयोगों के प्रयासों की अंतिम सफल परिणिति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक है।
कार्यक्रम में नगर कार्यवाह निशान्त पाराशर , जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुभाष कुमार , नीरज वैश्य ,सौरभ वार्ष्णेय , उदय प्रताप , गोविंद ठाकुर ,विनोद गुप्ता , नीरज अग्रवाल , गजेंद्र चक आदि उपस्थित रहे ।