Visitors have accessed this post 401 times.
दिनांक-08/06/2022 अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपेरशन प्रहार अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय हाथरस के कुशल निर्देशन में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना मुरसान अंतर्गत ग्राम रामगढ़, लुहेता व कस्बा मुरसान व अन्य अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थ या अवैध शराब की बरामदगी नही हूई। इस दौरान ग्राम रामगढ़ में चौपाल के माध्यम से लोगों को अवैध ,सस्ती व नकली मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूप किया गया व मोबाइल नंबर देकर उनसे अपील की गई कि यदि उनके गांव या आस पास कही भी कोई ब्यक्ति अवैध शराब बना रहा हो या बेंच रहा हो तो सूचना अविलंब आबकारी व पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारियों के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक आदेश कुमार कोतवाली मदरसन मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।