Visitors have accessed this post 219 times.

सिकंदराराऊ : मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में बजट को लेकर सभासदों की एक बैठक आहूत हुई । जिसमें सभासदों द्वारा 25 करोड़ 99 लाख का वार्षिक बजट पास किया गया । चालू वर्ष में 21 करोड़ 83 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे । इस प्रकार बजट में नगर पालिका को करोड़ो रुपए का लाभ होगा ।
बतादें कि गत 3 जून को नगर पालिका में सभासदों द्वारा बजट पास होना था । किन्तु सभासदों को बजट की कॉपी उपलब्ध न कराने पर सभासदों द्वारा बैठक का बहिष्कार किया गया था । मंगलवार को समस्त सभासदों को बजट की कॉपी उपलब्ध कराई गई । जिसके चलते बैठक कर सभासदों करोड़ो रुपयों का बजट पास किया गया ।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा सभासदों को बजट का पूरा लेखा जोखा पढ़कर सुनाया गया । इस वर्ष नगर पालिका को विभिन्न सरकारी स्त्रोतों व गैर सरकारी स्रोतों से 25 करोड़ 99 लाख की आय होगी । इसमें चालू वर्ष में 21 करोड़ 83 लाख रुपए विभिन्न मदो में व्यय किए जाएंगे ।
चेयरमैन सरोज देवी ने कहा कि गत चार वर्षों में बोर्ड के माध्यम से कस्बा में विभिन्न विकास कार्य कराए गए है । आगामी समय में भी विकास कार्य होते रहेंगे ।
बैठक में मुकुल गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, कमलेश शर्मा, मीरा माहेश्वरी, इमरान मलिक, फईम अंसारी, सतेंद्र यादव उर्फ लल्ला , देवदत्त वर्मा, सन्तोष यादव, डॉ सुनील यादव , बबलू अंसारी, एवरन सिंह, मनोज पण्डित, ललित कुमार, रामदास बाल्मीकि, मुशीर कुरैशी, सगीर कुरैशी आदि मौजूद रहे ।

vinay