Visitors have accessed this post 511 times.
कोच जालौन पूर्व निर्धारित योजना के तहत स्थानीय गल्लामण्डी मे ग्राम प्रधानो डिजिटल वालिन्टीअर्स समाजसेवियो की विशाल गोष्ठी की गयी जिसमे जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डा अरविंद चतुर्वेदी उपनिदेशक क्रषि आर के तिवारी आदि अतिथिगण उपस्थित रहे अन्ना प्रथा कैसे बन्द हो आवारा घूम रहे जानवरो को कैसे रोका जाय इस विषय पर सभी उपस्थित लोगो से सुझाव लिये गये सभी सुझावो के आने के वाद जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने कहा कि अन्ना प्रथा को समाप्त करने के लिये आप सब को आगे आना होगा और अपने निहित स्वार्थ से ऊपर उठना होगा तभी इसे नियंत्रित किया जा सकता है सभी को सकारात्मक सोच से कार्य करना होगा पुलिस अधीक्षक डा अरविंद चतुर्वेदी ने कहा इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिये आप सभी का सहयोग अपेक्षित है उन्होने थाना प्रभारी निरीक्षक नदीगाव शिवगोपाल वर्मा के द्वारा अन्ना प्रथा के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिये जुटना पडता है थाना प्रभारी निरीक्षक नदीगाव शिवगोपाल वर्मा ने तय कर लिया कि इस काम को पूरा करना है तो उन्हे सफलता भी मिलने लगी उन्होने यातायात माह पर विचार देते हुये कहा कि आप लोग यातायात के नियमो का पालन अवश्य करे जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहे हैलमेट का प्रयोग अवश्य करे उपजिलाधिकारी गुलाब सिहं ने भी उपस्थित लोगो को प्रशासन का सहयोग करने के लिये कहा कही कोई गलत कार्य हो रहे हो तो आप लोग अवगत कराये तुरत संञान लिया जायेगा इस गोष्ठी मे चतुर सिंह निरंजन आमोद उदैनिया ग्राम प्रधान ऊचागाव पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वलराम तिवारी भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सुनील शर्मा महामंत्री अमित उपाध्याय सभासद बादाम कुशवाहा रवि कुशवाहा अमीटा यादव महावीर यादव छोटू टाइगर सहित पालिका के सभासद उपस्थित रहे तहसीलदार भूपाल सिह नायव तहसीलदार राकेश सिंह राजपूत अजय गोयल अजय रावत संजय सिघाल अखिलेश कुमार रघुवीर रामकिशोर अंडा ग्राम प्रधान शिवनी बुजुर्ग शिवराज सिंह कुशवाहा ग्राम प्रधान पहाडगाव हरगोविन्द राजपूत रामस्वरूप रमेश मंगल सिहं ग्राम प्रधान वरोदा ग्राम प्रधान समय ग्राम प्रधान अंडा ग्राम प्रधान सलैया हरदास महाते प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता प्रभारी निरीक्षक कैलिया लखन सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक नदीगाव शिवगोपाल वर्मा प्रभारी निरीक्षक एट देवेन्द्र द्विवेदी एस एस आई दिलीप वर्मा सागर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सुरही चौकी प्रभारी सर्वेश सिंह आदि संचालन किया राजेन्द्र दुबे ने
INPUT – विवेक द्विवेदी