Visitors have accessed this post 689 times.
रायबरेली : करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग हो रही जर्जर
बिल्डिंग के दरवाजे और खिड़कियां हो चुकी हैं चोरी
पठन-पाठन के लिए बनाई गई थी 2 मंजिला बिल्डिंग
10 साल लगभग पूरे होने को हैं बावजूद उसके अभी तक शिक्षा विभाग को नहीं किया गया हैं डओवर
जिला प्रशासन की अनदेखी से बिल्डिंग में नहीं हो सका पठन-पाठन का कार्य
आवारा पशु करोड़ों की बिल्डिंग में बनाते हैं अपना आशियाना
मामले में कुछ बोलने से बचते देख रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी
मिल एरिया थाना क्षेत्र के खोर में बनी है करोड़ों की लागत से बिल्डिंग |
INPUT- vikram singh