Visitors have accessed this post 491 times.
सिकंदराराऊ : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रंजना वाटिका हाथरस में आयोजित तीन दिवसीय निवेशक शिक्षा जागरूकता और संरक्षण शिविर का विधिवत समापन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत बाल आयोग अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ,विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने संयुक्त रूप युवाओं के प्ररेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छवि चित्र पर दीप प्रज्जलित एवं माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुराग अग्निहोत्री बाल कल्याण समिति सदस्य मजिस्ट्रेट हाथरस विनोद चौधरी, सीडब्लू सी अध्यक्ष बबीता अग्रवाल , जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार, शशिभानु गर्ग जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं सभी मंचासीन अतिथियों का बैच एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र हाथरस की जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा ने कहा कि निवेशक शिक्षा जागरूकता और संरक्षण में युवाओं को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ।जिसमें युवाओं को म्युचल फंड क्रिप्ट करेंसी एवं बचत से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की गयी। जिससे वह अपने गांववासियो को इसके बारे में बताकर उन्हें सतर्क एवं अपनी जिम्मेदारी बताएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल आयोग अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज का युवा ही कल का कर्णधार है। देश का वर्तमान एवं भविष्य युवाओं पर ही निर्भर है। अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। जिस तरह नेहरू युवा केन्द्र युवाओं के लिए जो कार्य कर रहा है। नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में युवाओं को प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनको नई नई जानकारी प्राप्त हों। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहन हेतु खेल किट प्रदान की जा रही है जिससे निश्चित ही युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता आयेगी ।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी यहां उपस्थित सभी युवाओं ने बैंकिंग, म्युचल फंड एवं अन्य विभिन्न जानकारी प्राप्त की है। वह अपने गांव एवं अपने और युवा साथियों को इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इससे संबंधित आज के समय में रोजगार भी बहुत मिलता है। उन्होंने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान देना होगा।
लेखाकार एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर श्रीमती ऊषा सक्सेना ने कहा कि आज की बिगड़ती सामाजिक स्थिति में युवा पीढ़ी को उनके विचार आत्मसात करने की जरूरत है। तभी युवा वर्ग समाज और देश को प्रगति की ओर ले जा सकेगा। युवा देश के कर्णधार है, अतः उन्हें यह जिम्मेदारी समझनी ही होगी। आज विश्वभर में अधिकतर युवा सुख-सुविधा को देखते हुए अपनी देश की जमीन को छोड़कर दूसरी जगह जा रहे है।
नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षक पूरन अवस्थी ने युवाओं को प्रशिक्षण में प्रातः योगाभ्यास कराया और बताया कि हमारे मन एवं तन को स्वस्थ एवं साफ रहने के लिए हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए । जिससे कि हमारा मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सके।
समापन पर प्रशिक्षक पूरन अवस्थी ने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा क्यों जरूरी है । इसके बारे में बताया कि शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सक शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस सावन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर बबीता अग्रवाल, विनोद चौधरी, अनिल कुमार , शशिभानु गर्ग आदि ने भी युवाओं को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बाल आयोग अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा जी ने युवा मण्डलों को खेल सामग्री की किट भी प्रदान की गयी । तभी युवाओं को प्रमाण-पत्र एवं बैग वितरण किये।
कार्यक्रम में विकास खंड सहपऊ सादाबाद एवं मुरसान के अलग-अलग ग्राम पंचायत के युवा मंडल के 80-90 युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है।
कार्यक्रम में गौरव कुमार संतोष कुमार , कृष्णा शिल्पी, आकाश, शिवाजी, पूरन, पंकज, सौरभ आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती ऊषा सक्सेना ने किया।