Visitors have accessed this post 438 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव नोरथा ईशेपुर में अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूम धाम के साथ मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि सुरेश प्रताप गांधी पूर्व विधायक व मुख्य वक्ता राजपूत सेंगर ,उपेंद्र राणा व विशिष्ट अतिथि निशांत चौहान जिला अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन, रानू ठाकुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, सोनू चौहान जिला पंचायत सदस्य, आकाश दीक्षित समाज सेवी रहे।
जयंती समारोह से पूर्व अतिथियों द्वारा अंतिम हिन्दू सम्राट प्रथ्वी राज चौहान के छवि चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित कर व तिलक लगाकर गांव के प्रवेश द्वार पर अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान के नामकरण का बोर्ड का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने कहा कि अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान सर्व समाज के पूज्यनीय थे। जिन्होंने स्वाभिमान के लिए देश विरोधी ताकतों से युद्ध लडा। राजपूत सिंगर उपेंद्र राणा ने कहा कि आज हमारे पूर्वज राजाओं की जातियां बदल कर इतिहास चोरी कर रहे हैं। अब समय आगया है की हमारी युवा पीढ़ी को एकजुट होकर इतिहास चोरी के खिलाफ मुहिम चलानी होगी। हमारे इतिहास को पाठ्यक्रम से निकाला गया।
किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष निशांत चौहान ने कहा कि अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वी राज चौहान शब्द भेदी वाण चलाने में महारथ हासिल थी,अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान ने 17 बार मुहम्मद गौरी को युद्ध में पराजित किया करने के साथ “चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है मत चुके चौहान,के शब्द भेदी वाण के साथ मुहम्मद गौरी का धड़ सिर से अलग कर दिया था।
जयंती समारोह में किसनवीर सिंह, चंद्रभान सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जयदीप चौहान, निशांत पराशर, केशव सोनी, धर्मेंद्र टाइगर, अभय चौहान, आकाश राघव, अंश चौहान, सत्यभान सिंह आदि मौजूद थे।

vinay