Visitors have accessed this post 414 times.

सिकंदराराऊ : महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को डॉ0अजब सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी । जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सड़क सुरक्षा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कुआरती सेंगर बीकॉम प्रथम वर्ष , फिरदोस बीकॉम प्रथम वर्ष तथा दुष्यंत कुमार बीएप्रथम वर्ष ने
क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या डॉ शेफाली सुमन ने छात्र छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को रचनात्मकता की ओर सतत कोशिश जारी रखनी चाहिये। महाविद्यालय में निरंतर चलने वाली प्रतियोगितायें इस हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थिति थे।

vinay